हरदुआगंज/अलीगढ़। आठ दिन पहले छर्रा विधायक ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह के इंटरलॉकिंग ब्रिक्स प्लांट में हुई चोरी के मामले में हरदुआगंज पुलिस ने 10 अक्टूबर की सुबह करीब चार बजे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कार, तमंचे, औजार और 11,920 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
पकड़े गए आरोपियों और उनके आपराधिक कृत्य
क्षेत्राधिकारी अतरौली राजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हाथरस और अलीगढ़ में चोरी की घटनाओं में शामिल थे। पकड़े गए आरोपियों में आरिफ (कैलाश नगर, थाना हाथरस), इरशाद (नोखेल, थाना सिकंदराराऊ) और आकिल (बुढ़ासी, थाना हरदुआगंज) शामिल हैं। वहीं सिकंदराराऊ नगर पालिका के सभासद आबिद और शाहरुख अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने हरदुआगंज में तीन और मडराक-अकराबाद क्षेत्र में दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उनके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य दो सदस्य आबिद और शाहरुख चोरी की वस्तुओं को आबिद के कबाड़ के गोदाम में पहुंचाते थे।
मुख्य चोरी की घटनाओं का खुलासा
-
2 अक्टूबर: छर्रा विधायक ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह के इंटरलॉकिंग ब्रिक्स प्लांट से इन्वर्टर, बैटरी, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर, गैस सिलिंडर और 1,45,000 रुपये की नकदी चोरी।
-
16 सितंबर: गांव कलाई के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 10,000 रुपये नकद, इन्वर्टर, बैटरी, सीलिंग फैन, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर और पांच केवी का अल्टिनेटर चोरी।
-
9 अक्टूबर: चंगेरी पुल के पास डीआरएस पब्लिक स्कूल से चार बैटरी, इन्वर्टर, जेनरेटर का अल्टिनेटर और माइक चोरी।
-
23 सितंबर और 15 अगस्त: मडराक और अकराबाद क्षेत्रों के पंचायत सचिवालय व प्राथमिक पाठशालाओं से चोरी की घटनाएं।
बरामद सामग्री
-
8 बैटरी
-
8 सीसीटीवी कैमरे
-
1 केबल का बंडल
-
एलपीजी गैस सिलिंडर
-
1 इन्वर्टर
-
चोरी में प्रयुक्त औजार
-
1 अवैध तमंचा (12 बोर) और 1 जिंदा कारतूस
-
घटना में प्रयुक्त रिट्ज कार
-
11,920 रुपये नकद
सीओ हरदुआगंज ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और सभी चोरी की घटनाओं के संबंध में जांच जारी है।