हाथरस जिले के सासनी से अलीगढ़ की ओर जा रही रोडवेज बस और टैंकर की आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर समामई के पास बुधवार सुबह टक्कर हो गई। हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को बस का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां उपचार के दौरान एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल अन्य लोगों को आगे के उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।