सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर में सपा नेता आजम खां से मुलाकात करेंगे। यह पहली बार है जब आजम खां की रिहाई के बाद पार्टी के शीर्ष नेता उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मुलाकात करीब एक घंटे तक चलेगी, जिसमें दोनों नेता आपसी गिले-शिकवे दूर करने के साथ आजम खां की सेहत का हाल भी जानेंगे।
इससे पहले बुधवार की शाम सपा नेता आजम खां ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उन्हें बताया गया है कि अखिलेश यादव उनसे मिलने आ रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश केवल उनसे ही मिलेंगे और किसी और से नहीं। आजम खां ने कहा कि उनके ऊपर 350 मुकदमे दर्ज हैं और एक मुकदमे में उन्हें 21 साल की सजा के साथ 34 लाख रुपये का जुर्माना भी भरना है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मेरा घर कोई खरीद ले ताकि जुर्माना भर सके।
आजम खां ने रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी का बिना नाम लिए निशाना साधा और कहा कि वह उन्हें नहीं जानते और उनकी बातों को नजरअंदाज किया जाना चाहिए।
आजम खां से मिलने के लिए समर्थकों का भी रामपुर में लगातार आना-जाना जारी रहा। सपा की नेत्री सुमैया राणा सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उनके स्वास्थ्य और हालचाल जानने पहुंचे।
पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत तीन मजिस्ट्रेट और स्थानीय सीओ को तैनात किया गया है। प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, बुधवार दोपहर 12.30 बजे रामपुर पहुंचने के बाद अखिलेश यादव सीधे आजम खां से मिलने जाएंगे और वहां लगभग एक घंटे तक बातचीत करेंगे। इस दौरान दोनों नेता आपसी मतभेदों को सुलझाने की कोशिश करेंगे।