यूपी में 4 दिन तक झमाझम बारिश, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से 22 से 25 अगस्त के बीच प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इस बार मानसूनी बारिश दक्षिणी उत्तर प्रदेश से प्रवेश करेगी और अगले तीन-चार दिनों तक पूरे राज्य में फैलेगी।

बारिश की शुरुआत और सक्रिय सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24-48 घंटों में और मजबूत हो सकता है। इसके सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त से बारिश शुरू होगी और 25 अगस्त तक कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। विशेष रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।

कौन-कौन से जिलों में भारी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस बार बारिश दक्षिणी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट और कौशांबी से प्रवेश करेगी और धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में फैल जाएगी। इसके तहत अंबेडकर नगर, गोंड़ा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सहारनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर सहित आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

ज्यादातर जिलों में येलो अलर्ट

IMD ने 22 से 25 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले कुछ दिनों में पूर्वी जिलों में बारिश की रफ्तार धीमी रही थी, लेकिन अब मानसून पूरे उत्तर प्रदेश में फिर से सक्रिय होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here