महोबा में भारी बारिश से मचा तांडव: पूर्व प्रधान का मकान समेत पांच कच्चे मकान ढहे

महोबा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। खासकर कस्बा खरेला और उसके आस-पास के गांवों में भारी तबाही मची हुई है। बारिश के कारण पांच कच्चे मकान ढह गए हैं, जिनमें ब्लॉक चरखारी के बसौठ गांव में पूर्व प्रधान रामदास गुप्ता का कई साल पुराना मकान भी शामिल है। यह मकान अचानक भरभराकर गिर गया, जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने लाइव रिकॉर्ड किया। मकान के नीचे से गांव के लिए एक महत्वपूर्ण रास्ता गुजरता था, जिससे आवागमन होता था। हालांकि, मकान गिरने के वक्त उस रास्ते पर कोई भी गुजर नहीं रहा था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

बसौठ के प्रधान ज्ञानचंद्र कुशवाहा ने बताया कि मकान गिरने के बाद मलबा तुरंत हटवाकर रास्ता खोल दिया गया ताकि गांव वालों को आवागमन में परेशानी न हो। वहीं, खरेला कस्बे के अन्य गांवों में भी भारी बारिश की वजह से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। खरेला के निवासी बाबादीन प्रजापति, पन्नालाल, संतोष बाल्मीकि और सीताराम के कच्चे मकान बारिश के दबाव के कारण गिर गए, जिससे उनके परिवारों की हजारों की संपत्ति और गृहस्थी मलबे में दब गई।

स्थानीय लोग इस प्राकृतिक आपदा से काफी परेशान हैं और प्रशासन से तत्काल राहत पहुंचाने की मांग कर रहे हैं। बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कें भी टूट गई हैं, जिससे गांवों का संपर्क बाहरी इलाकों से कट गया है। प्रशासन ने फिलहाल राहत कार्य शुरू कर दिए हैं, लेकिन लोगों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते पर्याप्त सुरक्षा उपाय और मरम्मत कार्य नहीं हुए तो बारिश से होने वाले नुकसान और भी बढ़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here