लखनऊ। राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक रियल एस्टेट कारोबारी द्वारा आत्महत्या की घटना ने सनसनी फैला दी। कारोबारी शाहबाज ने रिंग रोड स्थित अपने कार्यालय में लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से गोली मारकर जान दे दी। घटना दोपहर लगभग 3:30 बजे की बताई जा रही है।
घटना से पहले शाहबाज ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने जीवन की परेशानियों को साझा करते हुए, 15 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबे होने और एक व्यावसायिक साझेदार पर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया। इस लाइव वीडियो के वायरल होते ही मामला और ज्यादा सुर्खियों में आ गया।
गार्ड को बाहर भेजकर की खुदकुशी
प्राथमिक जांच के अनुसार, शाहबाज ने अपने दफ्तर में मौजूद सुरक्षा गार्ड को कोल्ड ड्रिंक लाने के बहाने बाहर भेज दिया और इस दौरान उसकी बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोग पहुंचे, लेकिन तब तक शाहबाज की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। सिर में गोली लगने के कारण हालात बेहद भयावह थे।
फेसबुक लाइव में बताया दर्द
आत्महत्या से ठीक पहले किए गए फेसबुक लाइव में शाहबाज ने कहा कि वह भारी कर्ज के बोझ से टूट चुके हैं और मानसिक रूप से लगातार तनाव में थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका एक कारोबारी सहयोगी उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था, जिसके चलते वह यह कदम उठा रहे हैं। वीडियो में शाहबाज बेहद भावुक नजर आए और अपनी जिंदगी समाप्त करने की बात कही।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही ADCP पूर्वी, ACP गाजीपुर, गुडंबा थाने के प्रभारी, और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से बंदूक, कारतूस का खोल, मोबाइल और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शाहबाज द्वारा किए गए फेसबुक लाइव, उनके मोबाइल और आर्थिक दस्तावेजों की जांच की जा रही है। साथ ही, जिस कारोबारी का नाम उन्होंने वीडियो में लिया, उससे भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
शाहबाज के लेन-देन और व्यवसायिक गतिविधियों की भी विस्तृत तलाशी व जांच की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।