दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। एटीएस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों ने राज्यभर में कई जगहों पर छापेमारी की है। सहारनपुर में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने डॉक्टर अदील अहमद के करीबी बताए जा रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, दो अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

राज्य के डीजीपी ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा हालात की समीक्षा की। इस दौरान राजधानी लखनऊ में भी जांच अभियान तेज किया गया। मड़ियांव इलाके में स्थित डॉ. परवेज अहमद अंसारी के घर जम्मू-कश्मीर पुलिस, एटीएस और लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा। सुबह सात बजे से शुरू हुई तलाशी अभियान में टीम को डॉक्टर नहीं मिला, हालांकि घर की पूरी तलाशी ली गई।

लखनऊ अलीगंज के एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से की गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच एजेंसियां दिल्ली विस्फोट के संभावित नेटवर्क और आतंकी साजिश से जुड़े तारों की गहराई से जांच कर रही हैं।