श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर क्षेत्र में रविवार-से सोमवार की दरम्यानी रात को एक होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। ग्राम पंचायत हरिहरपुर, महराज नगर के मजरा गुरूदत्त पुरवा निवासी 40 वर्षीय ननकू वर्मा, रात्रि ड्यूटी पूरी करने के बाद सोमवार सुबह घर लौट रहे थे।

मल्हीपुर थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि ननकू वर्मा की बाइक पर पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के परिणामस्वरूप वह घटनास्थल पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।