गजरौला। नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन चालकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गजरौला कस्बे में आदर्श इंटर कॉलेज के पास उस समय हुआ, जब ट्रक, डीसीएम और लोडर आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कस्बे से लगभग चार सौ मीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
पुलिस के अनुसार, ट्रक और डीसीएम पूरनपुर की दिशा से आ रहे थे, जबकि लोडर पीलीभीत की ओर जा रहा था। अचानक तीनों वाहन अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद डीसीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें फंसे चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य वाहन का चालक सड़क पर जा गिरा, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर बृजवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कटिंग मशीन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद हाईवे पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया।
सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मृतकों की पहचान के लिए वाहनों से मिले मोबाइल नंबरों के माध्यम से परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। वहीं, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।