रायबरेली जिले के छतोह–गांधीनगर मार्ग पर शनिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार परिवार रिश्तेदारी में जा रहा था और रास्ते में एक कंबाइन मशीन को ओवरटेक करने के दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया।

जानकारी के अनुसार, संडहा गांव के ओलीपुर मजरे निवासी नीलेश कुमार अपने पिता शेषपाल और मां निर्मला के साथ डीह थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर जा रहे थे। जानकी देवी पब्लिक स्कूल के पास उन्होंने सामने चल रही कंबाइन मशीन को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान बाइक मशीन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल शेषपाल और निर्मला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद पहुंचाया, जहां से दोनों को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान मां निर्मला ने भी दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार सोनकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कंबाइन मशीन चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।

ग्रामीणों के मुताबिक, बाइक चला रहे नीलेश ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर फैल गई है।