गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के बैयनमवा पुरवा गांव में शुक्रवार की रात एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां की रहने वाली नवविवाहिता रूखसाना ने अपने ही पति अनीस (27) की हत्या अपने प्रेमी रिंकू कनौजिया के साथ मिलकर कर दी। हत्या की घटना शादी के महज सातवें दिन हुई।
रुखसाना की मां शहीदुन निशा ने बताया कि उन्हें बेटी की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, "हमें अब नहीं पता कि क्या करें। हमारे दिल में उनके लिए अब कोई जगह नहीं है।"
जानकारी के अनुसार, रूखसाना अपने ननिहाल के गांव में रहने वाले प्रेमी रिंकू कनौजिया से शादी करना चाहती थी। जब उसका मनसूबा पूरा नहीं हुआ, तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर अनीस की हत्या की साजिश रची।
हत्या के दो घंटे के भीतर ही पुलिस ने खोड़ारे थाना क्षेत्र की बैयनमवा गांव निवासी रूखसाना और गौर थाना क्षेत्र के महुआ डाबर निवासी रिंकू कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और जांच जारी है।