वाराणसी में निकाला ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस, चार नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ केस

वाराणसी: मदनपुरा क्षेत्र में बुधवार को “आई लव मोहम्मद” नामक जुलूस निकालने को लेकर दशाश्वेमध थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने चार प्रमुख आरोपियों और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। नामजद आरोपियों में मदनपुरा निवासी मौलाना शाहजेब मुहम्मदी, आवेश राजा मदनी, हाजी हारून और हाफिज अब्दुल कादिर शामिल हैं। यह कार्रवाई मदनपुरा चौकी इंचार्ज विशाल विक्रम सिंह की तहरीर पर हुई।

डीसीपी काशी गौरव बंशवाल ने बताया कि जुलूस बिना अनुमति निकाले जाने और रास्ता बाधित करने के कारण सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने और अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया। इस दौरान राहगीरों को भी काफी परेशानी हुई।

पुलिस ने बताया कि मुस्लिम समुदाय की ओर से शुरू हुई नई परंपरा से संभावित सांप्रदायिक तनाव और टकराव की स्थिति बन सकती थी। मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, वहीं 50 अज्ञात व्यक्तियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here