लखनऊ। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को निर्देश दिए कि जिन फीडरों में 50 प्रतिशत से अधिक बिजली चोरी हो रही है, उन्हें चिन्हित किया जाए और वहां प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि विजिलेंस टीम की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए और पुराने संविदाकर्मियों की जगह नए कर्मियों की नियुक्ति की जाए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान बिजली कटौती या अंधेरा बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा।
शक्ति भवन में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि छापेमारी करते समय टीमें अपने मनमाने तरीके से न चलें। उन्होंने जोर देकर कहा कि जहां बिजली चोरी अधिक है, वहां कार्रवाई अवश्य हो, लेकिन इसे पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से किया जाए। साथ ही गरीब और छोटे उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हाई लास एरिया में ट्रांसफार्मर समय पर बदले जाएं। जिन क्षेत्रों में 90 प्रतिशत उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं, वहां भी मरम्मत और ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य समय से किया जाए, ताकि बिल भुगतान करने वाले 10 प्रतिशत उपभोक्ताओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।