गोंडा में भाजपा कार्यालय के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार रात दो नवजात शिशुओं की एक ही दिन मौत के मामले ने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस घटना के संदर्भ में जारी एक वीडियो में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. रश्मि वर्मा का कथित बयान वायरल हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की छवि प्रभावित हुई है।

वीडियो में डॉ. वर्मा कथित रूप से कहती दिख रही हैं कि “एक बच्चा मर गया तो उसके लिए सब आ गए, हजारों जिंदा हैं, लड्डू खाने के लिए जाओ ना,” और इस दौरान वह हंसती भी नजर आ रही हैं। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने भारी विरोध जताया है और इसे असंवेदनशील व गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है।

स्थानीय भाजपा युवा मोर्चा ने भी इस बयान का विरोध करते हुए एलबीएस चौराहा पर डॉ. रश्मि वर्मा का पुतला जलाया। जिला मंत्री अमर पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की मुखिया अधिकारी का यह बयान स्वीकार्य नहीं है और इसे लेकर स्पष्ट संदेश देने की जरूरत है।

सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और तीन सदस्यीय टीम के माध्यम से जांच शुरू कर दी गई थी। साथ ही, नर्सिंग होम पर सूचना मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई की गई थी।