गोरखपुर। त्योहारी सीजन में यात्री आवागमन को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने विशेष ट्रेनों की सूची जारी की है। इस सूची में बरेली से होकर गुजरने वाली छह ट्रेनें शामिल हैं, जिनमें सीटों की उपलब्धता अलग-अलग तिथियों पर देखी जा सकती है। इस जानकारी को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने सार्वजनिक किया है।
विशेष ट्रेनों में सीट उपलब्धता का विवरण:
-
छपरा-अमृतसर पूजा विशेष ट्रेन 05049: 10 अक्तूबर को एसी तृतीय इकोनॉमी में 686 सीट और 17 अक्तूबर को एसी तृतीय इकोनॉमी में 773 सीट उपलब्ध हैं।
-
छपरा-अमृतसर पूजा विशेष ट्रेन 04607: 13 अक्तूबर को एसी द्वितीय में 497 सीट; 20 अक्तूबर को एसी तृतीय में 536 और स्लीपर में 324 सीट; 27 अक्तूबर को एसी तृतीय में 491 और स्लीपर में 242 सीट उपलब्ध हैं।
-
मऊ-अम्बाला कैंट पूजा विशेष ट्रेन 05301: 9 अक्तूबर को एसी प्रथम में 6, एसी द्वितीय में 102, एसी तृतीय में 314, एसी तृतीय इकोनॉमी में 105 सीट; 16 अक्तूबर को एसी प्रथम 6, एसी द्वितीय 100, एसी तृतीय 328, एसी तृतीय इकोनॉमी 124, स्लीपर 231 सीट; 23 अक्तूबर को एसी द्वितीय 73, एसी तृतीय 300, एसी तृतीय इकोनॉमी 101; 30 अक्तूबर को एसी प्रथम 1 और एसी द्वितीय 12 सीट उपलब्ध।
-
बढ़नी-अमृतसर पूजा विशेष ट्रेन 05005: 15 अक्तूबर स्लीपर 363, 22 अक्तूबर स्लीपर 329, 29 अक्तूबर स्लीपर 366 सीट।
-
गोमती नगर-खातीपुरा पूजा विशेष ट्रेन 05023: 14 अक्तूबर एसी द्वितीय 25, एसी तृतीय 125, स्लीपर 384; 21 अक्तूबर एसी द्वितीय 21, एसी तृतीय 118, स्लीपर 351; 28 अक्तूबर एसी द्वितीय 21, एसी तृतीय 118, स्लीपर 304 सीट।
-
गोरखपुर-नई दिल्ली पूजा विशेष ट्रेन 04021: 11 अक्तूबर एसी प्रथम 17, एसी द्वितीय 77, एसी तृतीय 338, स्लीपर 224; 18 अक्तूबर एसी प्रथम 17, एसी द्वितीय 76, एसी तृतीय 339, स्लीपर 303; 25 अक्तूबर एसी द्वितीय 22, एसी तृतीय 162 सीट उपलब्ध हैं।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पहले सीट उपलब्धता की पुष्टि ऑनलाइन कर लें और समय पर आरक्षण कराएं, ताकि त्योहारी सीजन में यात्रा सुगम बनी रहे।