बिधूना कोतवाली इलाके के देवरांव में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला चंद्रावती, पत्नी राम प्रसाद, अपने ही परिवार के सदस्यों की बेरहमी का शिकार हो गई। आरोप है कि उनके बेटे, बहू और पौत्रियों ने उन्हें दो दिन तक घर में बंधक बनाया और मारपीट की, सिर्फ इसलिए कि उन्होंने खाने के लिए रोटियां मांगी थीं।

महिला के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। बताया गया कि मारपीट के दौरान बेटा चुपचाप देखता रहा। जब वृद्धा की चारों बेटियां—रामा, कमला, विमला और ऊषा—रविवार को उनसे मिलने आईं और उनकी हालत देखी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी ले गई। इलाज के बाद उन्हें बेटियों के साथ घर भेज दिया गया। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि महिला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और बेटे को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।