एटा के अलीगंज कस्बे में रविवार रात एक विवाद के दौरान पति को उसकी पत्नी ने पेट में कैंची घोंप दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अलीगंज से फर्रुखाबाद रेफर किया गया।
कस्बे के मोहल्ला सुदर्शन दास निवासी विकेश (33) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बताया कि उनका पत्नी के साथ संबंध पहले से ठीक नहीं थे और घरेलू विवाद चल रहा था। रविवार रात बाजार से लौटते समय देर हो जाने पर घर पर बहस हुई, जिसके दौरान यह घटना हुई।
परिवार के सदस्यों ने विकेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एटा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, और वहां से इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले जाया गया।
कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सिंगर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायल की पत्नी थाने पहुंची और उसने दावा किया कि युवक ने खुद ही अपने पेट में कैंची मारी।
हालांकि, युवक का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर होने पर पुलिस द्वारा मामले में पूछताछ की जाएगी। घटना में काफी खून बहा और गंभीर चोटें आई हैं।