राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने फरियादियों के प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में सभी मामलों का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस, राजस्व और आर्थिक सहायता से संबंधित कई शिकायतें दर्ज की गईं।
कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी ने प्रत्येक फरियादी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी बात ध्यानपूर्वक सुनी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए ताकि लोगों को शीघ्र राहत मिल सके।
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर नागरिक की खुशहाली के लिए समर्पित है और बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिदिन कई समस्याओं का निस्तारण प्रभावी रूप से किया जा रहा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने फरियादियों के साथ आए बच्चों से भी बातचीत की। उन्होंने बच्चों को दुलारते हुए चॉकलेट और टॉफियां दीं तथा उन्हें पढ़ाई और खेल-कूद में आगे बढ़ने की सलाह दी।