जौनपुर: शादी से इनकार पर युवती के भाई की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एकतरफा प्रेम में बाधा बनने पर युवक की कुल्हाड़ी और चाकू से हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव में हुई, जहां बहन को बार-बार परेशान कर रहे युवक को समझाना उसके भाई को जानलेवा साबित हुआ।

जानकारी के मुताबिक, मृतक शमशेर सिंह मुंबई में रहकर काम करता था और हाल ही में वह धान की रोपाई के लिए घर लौटा था। उसकी बहन की सोशल मीडिया के माध्यम से पड़ोसी गांव के शिवम सिंह से बातचीत हो रही थी। आरोप है कि शिवम युवती पर शादी का दबाव बना रहा था, जिसका परिवार विरोध कर रहा था।

परिवार के विरोध के बाद भी शिवम लगातार युवती को परेशान करता रहा। इसी बीच बुधवार को वह अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर गांव पहुंचा। शमशेर का छोटा भाई सूरज जब खेत में काम कर रहा था, तब आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। भाई की पिटाई देख शमशेर बचाव के लिए दौड़ा, लेकिन आरोपियों ने उस पर कुल्हाड़ी और चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। लहूलुहान शमशेर को परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर शिवम सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि शिवम और युवती के बीच इंस्टाग्राम पर बातचीत होती थी। कुछ दिन पहले शिवम उसे स्टेशन बुलाकर साथ ले जाना चाहता था, लेकिन परिजनों के हस्तक्षेप से युवती वापस लौट आई थी। इसके बाद दोनों परिवारों में तनाव बना हुआ था। 18 जुलाई को दोनों पक्षों में झड़प भी हुई थी, जो बाद में समझौते में बदल गई।

लेकिन बुधवार को आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर हमला कर युवक की जान ले ली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here