फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने वरिष्ठ नेता आजम खान की सजा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आजम खान के खिलाफ साजिश की जा रही है और न्यायाधीशों पर दबाव है, जिससे वे स्वतंत्र निर्णय लेने में असमर्थ हैं।
बता दें कि 56 दिन की रिहाई के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान फिर सलाखों के पीछे लौट आए हैं। सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने छह वर्ष पुराने दो पैन कार्ड मामलों में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी दस्तावेज तैयार कराने का दोषी ठहराते हुए सात-सात साल की सजा सुनाई। इसके साथ ही दोनों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। सजा सुनते ही दोनों के आंसू छलक गए और उन्हें तत्काल जिला कारागार भेज दिया गया।
सजा सुनाए जाने के बाद आजम खान ने कहा, "मुझे अदालत के फैसले के अलावा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। यदि मुझे गुनहगार समझा गया है, तो सजा दी गई।"
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने कहा, "आजम खान के खिलाफ लगातार साजिशें चल रही हैं। बड़े लोग इसमें शामिल हैं। न्यायाधीशों पर कार्यपालिका का इतना दबाव है कि वे स्वतंत्र निर्णय नहीं ले पा रहे।"
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी और कहा, "सत्ता के नशे में जो लोग न्याय और नैतिकता की हदें पार करते हैं, उनका अंत एक दिन कुदरत के फैसले के तहत होता है। सब कुछ नजर के सामने है।"