कन्नौज के देवीपुरवा गांव में किशोरी अपहरण मामले में पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक गंभीर घटना घटी। अपहरण के आरोपी किशनपाल की तलाश में दबिश देने पहुंचे नौरंगपुर चौकी प्रभारी और सिपाही की लापरवाही के कारण 17 वर्षीय धर्मवीर, जो आरोपी का छोटा भाई है, डर के मारे काली नदी में कूद गया। पानी का बहाव तेज होने के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
रविवार सुबह 10 बजे गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के नौरंगपुर चौकी प्रभारी हरीश यादव और सिपाही रविंद्र कुमार किशनपाल के घर दबिश देने देवीपुरवा पहुंचे। घर पर आरोपी नहीं मिलने पर वे खेत की तरफ गए, जहाँ धर्मवीर काम कर रहा था। पुलिस को देखकर वह डर के मारे नदी की ओर भागा और छलांग लगा दी। इस दौरान पुलिसकर्मी उसे बचाने में असमर्थ रहे और घटना की जानकारी किसी वरिष्ठ अधिकारी को नहीं दी।
तत्काल कार्रवाई और खोजबीन
घटना की सूचना मिलने पर डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, एसपी विनोद कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली, सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। महादेवी घाट से सात गोताखोर बुलाए गए और दोपहर में कानपुर से एसडीआरएफ भी पहुंची, जिन्होंने नदी में कई किलोमीटर तक खोज अभियान चलाया। देर रात तक धर्मवीर का पता नहीं चला।
पुलिसकर्मियों पर निलंबन
एसपी विनोद कुमार ने गुरसहायगंज कोतवाल आलोक दुबे, नौरंगपुर चौकी प्रभारी हरीश यादव और सिपाही रविंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस रातभर सर्च ऑपरेशन में लगी रही। एसपी ने सोमवार सुबह पुनः खोज अभियान शुरू करने का आदेश दिया है।
परिवार और ग्रामीणों का गुस्सा
धर्मवीर की मां अमरावती भी काली नदी के किनारे पहुंच गई और रो-रोकर पुलिस पर आरोप लगाती दिखीं। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा दिया। डीएम और एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ही हालात नियंत्रण में आए।
पीड़ित परिवार की स्थिति
धर्मवीर पांच भाइयों में तीसरे नंबर के हैं। सबसे बड़े भाई अवनीश की शादी हो चुकी है, दूसरे नंबर के किशनपाल पर अपहरण का आरोप है और वह फरार है। चौथे भाई धरमपाल दिव्यांग हैं और सबसे छोटे रामजी प्राथमिक स्कूल में पढ़ते हैं। पिता कमलेश कुमार की 10 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण डीएम ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं।
अपहरण की पृष्ठभूमि
10 जनवरी को गुरसहायगंज कोतवाली में नौरंगपुर क्षेत्र के निवासी किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। परिजनों ने आरोपी के रूप में किशनपाल पर आरोप लगाया था। वह घटना के समय फरार था और चार महीने पहले ही छोटी बहन की शादी में भी घर नहीं आया था।
एसपी विनोद कुमार ने स्पष्ट किया कि पुलिस की लापरवाही से यह घटना घटी और आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।