कानपुर पुलिस ने मेस्तन रोड स्थित बिसातखाना की गलियों में रातभर सर्च एंड सीजर अभियान चलाया। इस कार्रवाई में तीन दुकानों से पटाखे, बारूद, सुतली बम और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। एक दुकान में कपड़ों के ढेर के नीचे पटाखे छिपाए गए थे। दुकानों के मालिकों और कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कुल 12 लोगों को जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।
हाल ही में हुए विस्फोट के बाद पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल घटनास्थल पहुंचे और विस्फोट के कारणों का जायजा लिया। मौके पर बिखरे पटाखों और पटाखों से भरी बंदूक को देखकर उन्होंने थाना पुलिस और एलआईयू की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिना अनुमति पटाखे बेचे और भंडारित किए जा रहे थे, जिसकी जानकारी जिम्मेदारों को क्यों नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने सर्च एंड सीजर ऑपरेशन का आदेश दिया।
पुलिस ने पांच दुकानों के शटर और ताले काटकर जांच की। इनमें से तीन दुकानों में विस्फोटक और पटाखे पाए गए। एक दुकान में कपड़ों के साथ पटाखे छिपाए गए थे। वहां मौजूद दुकानदार और कर्मचारी हिरासत में लिए गए हैं और पूछताछ की जा रही है।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने भी पुलिस कमिश्नर से स्थिति की जानकारी ली। एडीजी एटीएस, एडीजी सिक्योरिटी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर हुए निरीक्षण की जानकारी जुटा रहे हैं। एनआईए के अधिकारियों ने भी विस्फोट से संबंधित रिपोर्ट ली।
विस्फोट के बाद दुकानों के बाहर लगे बिजली के पैनल में करंट आ गया। पुलिस और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की ओर से पानी का छिड़काव करने के कारण करंट आया।