कानपुर के महाराजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने एक गांव के युवक और उसके साथी पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा चौकी में तहरीर दी है।
महाराजपुर इलाके के एक गांव में रहने वाली 14 साल की किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है। दी तहरीर के अनुसार, 26 जुलाई को वह फतेहपुर के एक गांव में रहने वाले युवक के साथ खरीदारी करने सरसौल बाजार गई थी।
लौटने के बाद तिवारीपुर गांव के पास एक कॉलेज के पीछे बैठकर बातें करने लगी तभी दो युवक और वीडियो बना लिया। डर के मारे उसका पुरुष मित्र मौके से भाग निकला।
दोनों युवकों ने उससे सात हजार रुपये मांगे। इस पर पुरुष मित्र को फोन किया तो उसने ऑनलाइन रुपये देने के लिए कहा। शातिरों ने इन्कार कर दिया। इसके बाद उसने अपने पर्स से एक हजार रुपये दे दिए। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
वह बेसुध हो गई तो आरोपी भाग गए। करीब दो घंटे बाद एक युवक लौटा और उसे बाइक से गांव के पास तक छोड़ गया। किशोरी का कहना है कि यदि वह पुरुष मित्र न भागता तो उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म नहीं होता। महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने बताया कि तहरीर चौकी पर आई है। घटना नौ दिन पुरानी है, मामले की जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।