लखीमपुर खीरी: गोला गोकर्णनाथ में भारी भीड़, धक्का-मुक्की में तीन शिवभक्त घायल

लखीमपुर खीरी। सावन के तीसरे सोमवार को गोला गोकर्णनाथ स्थित पौराणिक शिव मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। शिवभक्तों की भारी आमद के चलते मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। भीड़ इतनी अधिक थी कि पुलिस को भी व्यवस्था बनाए रखने में कठिनाई हुई और धक्का-मुक्की में तीन श्रद्धालु घायल हो गए।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने बदली व्यवस्था
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंदिर प्रशासन को वर्षों पुरानी परंपरा में बदलाव करना पड़ा। शिव मंदिर के गर्भगृह का मुख्य द्वार और निकास द्वार बंद कर दिया गया तथा श्रद्धालुओं से बाहर से ही जलाभिषेक कराया गया। इसके बावजूद सुबह 10 बजे तक भी भीड़ में कोई कमी नहीं आई।

रविवार रात से जुटने लगी थी भीड़
कांवड़ियों के जत्थे रविवार शाम से ही गोला गोकर्णनाथ पहुंचने लगे थे। रात होते-होते मंदिर परिसर और आसपास के मार्गों पर हजारों श्रद्धालु एकत्र हो गए। जलाभिषेक और दर्शन के लिए कतारें कई सौ मीटर तक फैल गईं। इसी दौरान अशोक चौराहे के पास धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई, जिससे मैलानी निवासी सुरभि (27), हरदोई के बेनीगंज निवासी सोनू वर्मा (23), तथा पीलीभीत के बिलसंडा के गौरव तिवारी (26) घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक बजे खोले गए मंदिर के कपाट, पुलिस प्रशासन मुस्तैद
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर के कपाट रात एक बजे ही खोल दिए गए। इससे पूर्व, रात 12 बजे पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। प्रशासन के अनुमान के अनुसार सावन के तीसरे सोमवार को लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here