लखीमपुर: शारदा नदी के कटान से 70 से ज्यादा मकान ढहे, आधा गांव बहा धारा में

लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी का कटान लगातार तबाही मचा रहा है। ग्रंट नंबर-12 गांव में अब तक 70 से अधिक घर नदी की धारा में समा चुके हैं। सोमवार को गांव के बीच से गुजरने वाली इंटरलॉक सड़क भी नदी में ढह गई। सड़क के दोनों ओर पक्के मकान थे, जिनमें से एक ओर का हिस्सा पहले ही बह चुका था, अब दूसरी ओर भी खतरा बढ़ गया है।

सुबह कटान तेज होने पर ग्रामीण श्यामकली, अर्चना, कन्यादेवी और रोशन के पक्के घर देखते-देखते ढहकर नदी में बह गए। हालांकि ग्रामीणों ने समय रहते अपना सामान बाहर निकाल लिया और अब सड़क किनारे अस्थायी रूप से रह रहे हैं। उनका कहना है कि शारदा नदी अब विकराल रूप ले चुकी है।

कन्यादेवी ने बताया कि छोटे बच्चों के साथ सड़क पर रहना मजबूरी है। सुबह घर देखने गईं तो आधा मकान गिर चुका था और कुछ देर बाद बाकी हिस्सा भी नदी की धारा में समा गया। ग्रामीणों के अनुसार अब तक लगभग 72 मकान पूरी तरह कटान की चपेट में आ चुके हैं और आधा गांव नदी में समा चुका है।

तहसीलदार मुकेश वर्मा ने जानकारी दी कि गांव में क्षेत्रीय लेखपाल को निगरानी के लिए तैनात किया गया है। कटान पर लगातार नजर रखी जा रही है और प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here