प्रदेश में दीपावली के मद्देनजर चल रहे फूड सेफ्टी अभियान के दौरान हर जिले से मिलावटी खाद्य सामग्री बरामद हो रही है। पिछले पांच दिनों में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के खोवे को नष्ट कराया गया है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में तेल और अन्य उत्पाद भी जब्त किए गए हैं। यह अभियान 17 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
एफएसडीए आयुक्त डा. रोशन जैकब ने आम लोगों से अपील की है कि वे खाद्य सामग्री खरीदते समय पैकिंग, ब्रांड, लेबल और एक्सपायरी डेट की जांच अवश्य करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी को नकली या मिलावटी खाद्य पदार्थों के निर्माण और बिक्री की जानकारी मिलती है, तो वे विभाग के टोल फ्री नंबर 1800 180 5533 पर सूचित कर सकते हैं।
राज्य के विभिन्न जिलों में हुई प्रमुख कार्रवाई:
-
कानपुर नगर: 35,727 लीटर खाद्य तेल (53.03 लाख) और 10 किलो वनस्पति वसा तेल (2,704 रुपये) जब्त। इसके अलावा 40 किलो खोवा, 75 किलो छेना और 200 किलो दूध (45,500 रुपये) नष्ट किया गया।
-
हापुड़: लगभग 37,890 किलो अचार, 118 लीटर सरसों तेल, 258 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल, 14 लीटर घी सहित कुल करीब 40 लाख रुपये मूल्य की सामग्री जब्त।
-
उन्नाव (गोपाल डेयरी, जगत खेड़ा): 11,750 किलो मिठाई (16.45 लाख), 6 क्विंटल डोडा बर्फी (6.05 लाख) और 60 किलो लच्छा बर्फी (8,400 रुपये) नष्ट।
-
लखनऊ: 13,256 किलो खाद्य सामग्री (24.92 लाख) जब्त और 763 किलो सामग्री (4.22 लाख) नष्ट की गई। कुल 29.15 लाख रुपये की कार्रवाई।
-
शाहजहांपुर: 450 किलो मूंगफली तेल (90,000 रुपये) जब्त और 650 किलो खोवा (1.95 लाख रुपये) नष्ट। कुल 2.85 लाख रुपये मूल्य की कार्रवाई।
-
बरेली: 480 लीटर खाद्य तेल (57,600 रुपये) जब्त, 188 किलो खोवा (52,980 रुपये) और 14 किलो मिठाई (3,320 रुपये) नष्ट। कुल 1.13 लाख रुपये मूल्य।
-
औरैया: 2,015 लीटर सरसों तेल (23.22 लाख) और 3,048 लीटर राइस ब्रान तेल (3.96 लाख) जब्त। कुल 7.18 लाख रुपये मूल्य की कार्रवाई।
एफएसडीए का यह अभियान उपभोक्ताओं को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।