लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब दम्माम जाने वाले इंडिगो विमान के एक यात्री के बैग से जिंदा कारतूस बरामद हुआ। सुरक्षा जांच में पकड़े गए यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मलिकपुर एट निवासी इरफान अहमद पुत्र अजीमुद्दीन इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-97 से शुक्रवार रात 8 बजे दम्माम रवाना होने वाला था। बैग की स्क्रीनिंग के दौरान अडानी सिक्योरिटी की कर्मचारी दिया शुक्ला को संदिग्ध वस्तु दिखाई दी।
भौतिक जांच में बैग से 8 एमएम केएफ अंकित 315 बोर का एक जिंदा कारतूस निकला। इस पर सुरक्षा एजेंसियों ने इरफान अहमद को रोककर पूछताछ की, लेकिन वह न तो वैध शस्त्र लाइसेंस दिखा सका और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाया। इसके बाद अडानी सिक्योरिटी और सीआईएसएफ के एएसआई केके सिंह ने उसे गिरफ्तार कर कारतूस सहित सरोजनीनगर पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार, इरफान दम्माम में चालक की नौकरी के लिए जा रहा था।