लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन आयोजित किया, जहां प्रदेशभर से आए लोगों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों का समाधान तय समयसीमा के भीतर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि समाधान के बाद पीड़ितों से फीडबैक लेकर सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें न्याय मिला है।

“धन की कमी से नहीं रुकेगा इलाज”
कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के कारण इलाज में दिक्कत की बात कही। इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल से अनुमानित खर्च का एस्टिमेट तैयार कराया जाए और तुरंत सहायता की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा, “धन के अभाव में किसी का भी इलाज नहीं रुकना चाहिए। सरकार हर जरूरतमंद के साथ है।”

लोक कलाकारों को मिलेगा मंच
जनता दर्शन में एक महिला लोकगीत कलाकार ने मुख्यमंत्री से कार्यक्रम में प्रदर्शन के अवसर की मांग की। इस पर योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उन्हें आगामी सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार पारंपरिक कलाओं को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, और अधिक से अधिक स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता दर्शन जनता और सरकार के बीच विश्वास का पुल है, जहां हर नागरिक की समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाता है।