सहारनपुर के रणदेवा गांव स्थित प्यारे जी महाराज मंदिर में सोमवार को आयोजित सनातन चेतना सम्मेलन में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का विवादित बयान सुर्खियों में आ गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गोवंश संरक्षण को लेकर अत्यंत तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि “यदि गोवंश हत्या करते कोई दिखे तो उससे सख्ती से निपटना चाहिए।” उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुर्जर ने कहा कि हिंदू समाज को अपने सम्मान और परंपराओं को लेकर सजग होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग देवी-देवताओं का उपहास कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद समाज में प्रतिक्रिया नहीं दिखाई देती। उन्होंने कहा कि यह समय चुप रहने का नहीं, बल्कि एकजुट होकर आवाज उठाने का है।
अपने भाषण में विधायक ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या संतुलन पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि क्षेत्र में सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कैराना का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि हिंदू मतदाता एकजुट रहते, तो राजनीतिक हालात भिन्न होते।
गुर्जर ने स्थानीय समाजों को अपने आस-पास बसाने की अपील भी की और कश्मीर की स्थिति का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल ऐसे तत्वों को प्रोत्साहित करते रहे हैं, जो बाद में हिंसक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए।
अपने संबोधन के अंत में विधायक ने यह भी दावा किया कि लखनऊ में उनकी बात का विरोध करने की “हिम्मत किसी में नहीं है” और कहा कि संगठन व सरकार में उनकी पकड़ मजबूत है।