हमीरपुर। जिले के मौदहा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। चाचा द्वारा विरोध जताने पर युवक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। प्रेमी की मौत की खबर सुनते ही युवती ने भी ब्लेड से अपनी गर्दन और कलाई काट ली।

जानकारी के अनुसार, बांदा जिले के जसपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय रवि पुत्र उमाशंकर का मौदहा क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन बताए जा रहे हैं। छह महीने पहले युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई थी, जिस पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों को बरामद कर कोर्ट के आदेश पर युवती को परिजनों को सौंप दिया था। परिजनों ने तब से उसकी शादी तय कर दी थी, जो आगामी 2 नवंबर को होनी थी।

इसी बीच, बुधवार शाम करीब चार बजे रवि अपने साथ चाकू और सल्फास की गोली लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गया। दोनों आपस में बात कर ही रहे थे कि युवती के चाचा ने उन्हें देख लिया। विरोध करने पर रवि ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए।

शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गुस्से में आकर रवि की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे पुलिस ने मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस बीच, प्रेमी की मौत की खबर मिलते ही युवती ने बाथरूम में जाकर ब्लेड से अपनी गर्दन और बाएं हाथ की कलाई काट ली। उसे परिजनों ने तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा मौके पर पहुंचीं और जांच की। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता उमाशंकर की तहरीर पर युवती के पिता, तीन चाचा और दादा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।