कम दबाव का क्षेत्र बना बारिश का कारण, अगले कुछ दिन यूपी में झमाझम के आसार

बंगाल की खाड़ी में गुरुवार शाम बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश में मानसून को फिर से सक्रिय कर गया है। इसके प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के कई दक्षिणी और पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया समेत कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई।

बारिश के दौरान 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलीं। मौसम विभाग ने शनिवार को बुंदेलखंड और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जबकि 43 जिलों में वज्रपात और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने बताया कि बारिश का सिलसिला अगले तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है।

शुक्रवार शाम तक प्रयागराज में सबसे ज्यादा 58.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके बाद बस्ती में 53 मिमी, चुर्क (विंध्य क्षेत्र) में 37.2 मिमी, अमेठी में 29 मिमी, कानपुर में 13.2 मिमी, बाराबंकी में 12 मिमी और बहराइच में 11.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने दबाव क्षेत्र के चलते आने वाले दो-तीन दिनों तक प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में अच्छी बारिश के आसार बने रहेंगे।

भारी बारिश की चेतावनी वाले जिले:

बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के क्षेत्र।

जिन इलाकों में वज्रपात की आशंका:

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के क्षेत्र।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here