लखनऊ मेट्रो फेज-1B को मंजूरी, 5,801 करोड़ की परियोजना में 11 किमी और 12 स्टेशन जोड़ेंगे

लखनऊ। मोदी सरकार ने लखनऊ मेट्रो के फेज-1B को मंजूरी दे दी है, जिससे पुराने शहर के इलाकों को भी मेट्रो सेवा से जोड़ा जाएगा। इस विस्तार में 11 किलोमीटर लंबा नया मार्ग विकसित होगा, जिसमें कुल 12 स्टेशन शामिल होंगे।

नई मेट्रो लाइन लखनऊ के ऐतिहासिक और घनी आबादी वाले क्षेत्रों को जोड़ती है, जिनमें अमीनाबाद, चौक, यहियागंज, पांडेयगंज, केजीएमयू, इमामबाड़ा और रूमी गेट जैसे प्रमुख स्थल शामिल हैं।

लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और इसे शहरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपहार बताया। इस परियोजना से पुराने लखनऊ में ट्रैफिक की समस्या में कमी और बेहतर कनेक्टिविटी की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here