हाथरस मामले में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) नेता जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के विरोध में आज जाट महापंचायत बुलाई गई है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में आज 'लोकतंत्र बचाओ' जाट महापंचायत हो रही है. सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हैं. जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के साथ ही किसानों के मसले पर भी चर्चा की जा रही है.

जिलाध्यक्ष मोहित ने प्रशासन को चेतावनी दी है अगर किसी भी कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया तो ठीक नहीं होगा। हम धारा 144 से नहीं डरते, पंचायत होकर रहेगी।

रैली में जनपद के साथ-साथ आसपास के जनपदों के साथ ही हरियाणा से भी लोकदल के कार्यकर्ताओं के आने की उम्मीद है। रैली में 15 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है। जनपद के हर चौराहे पर भारी तादाद में पुलिसफोर्स तैनात है। 

रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया था कि रैली में रालोद उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी, जनता दल एस सांसद परवाल रेवन्ना, पूर्व सांसद एवं सपा नेता धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, हरियाणा के विधायक अभय सिंह चौटाला, राजस्थान विधान सभा के डिप्टी स्पीकर आफताब, कांग्रेस के पूर्व सांसद जयप्रकाश शामिल होंगे।