मैनपुरी: लखनऊ में होने वाली बसपा रैली में शामिल होने जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ और बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में 10 से अधिक कार्यकर्ता घायल हो गए, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया गया है कि बस में 30 से अधिक कार्यकर्ता सवार थे। बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे रेलवे स्टेशन रोड के पास बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराने के बाद पेड़ से भिड़ गई। हादसे के दौरान बस में चीख-पुकार मच गई।

घायलों ने बताया कि बस चालक शराब के नशे में था, जिससे यह दुर्घटना हुई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।