हापुड़। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने शुक्रवार रात को जिले में व्यापक स्तर पर फेरबदल करते हुए कई थानों के प्रभारी और 44 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया। यह कदम पुलिस महकमे में नई ऊर्जा लाने और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और मौत के मामले में निलंबित देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता की जगह पिलखुवा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। इसी के साथ कई अन्य थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं।
एसपी ने थाना सिंभावली के निरीक्षक महेंद्र सिंह को डीसीआरबी/रिट सैल प्रभारी बनाया, जबकि निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह को सिंभावली थाना प्रभारी बनाया गया। थाना हाफिजपुर के मनीष चौहान को धौलाना थाने का प्रभारी और वाचक निरीक्षक श्योपाल सिंह को पिलखुवा का प्रभारी नियुक्त किया गया। वहीं, थाना धौलाना के निरीक्षक नीरज कुमार को गढ़ मेला, डीसीआरबी/रिट सैल के रघुराज सिंह को पुलिस अधीक्षक कार्यालय वाचक और जदीद चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार को हाफिजपुर थाना प्रभारी बनाया गया।
इसके अलावा, 44 उपनिरीक्षकों का भी स्थानांतरण किया गया। इनमें पुलिस लाइन, थाने और चौकियों के प्रभारी शामिल हैं। कुछ उपनिरीक्षकों का साइबर क्राइम थाने या न्यायालय सुरक्षा जैसे विशेष पदों पर भी स्थानांतरण किया गया।
पुलिस महकमे ने बताया कि यह फेरबदल नई चुनौतियों का सामना करने, थानों और चौकियों की कार्यकुशलता बढ़ाने और जनता को बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।