गोरखपुर। बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री और अब साध्वी बन चुकीं ममता कुलकर्णी एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। गोरखपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि दाऊद “आतंकवादी नहीं है” और उसका “बम धमाकों जैसी किसी भी साजिश से कोई संबंध नहीं रहा है।”
ममता ने कहा कि “मीडिया और कुछ राजनीतिक ताकतों ने वर्षों से दाऊद को गलत तरीके से पेश किया है।” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। इससे पहले ममता ने गोरखनाथ मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और बाबा गोरक्षनाथ से आशीर्वाद लिया।
90 के दशक में हिंदी सिनेमा की बोल्ड अभिनेत्री के रूप में मशहूर रहीं ममता अब पूरी तरह आध्यात्मिक जीवन में रम चुकी हैं। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर अखाड़े से दीक्षा ली थी और अब वे महामंडलेश्वर यमाई ममता नंद गिरी के नाम से जानी जाती हैं।
महाकुंभ के दौरान महामंडलेश्वर का पद मिलने के बाद कुछ विवादों के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया था, लेकिन दो दिन बाद उन्हें दोबारा वही पद सौंपा गया। ममता ने कहा कि वे अपने गुरु की आभारी हैं और अपना पूरा जीवन किन्नर अखाड़ा और सनातन धर्म के लिए समर्पित करेंगी।
बॉलीवुड छोड़ने के बाद ममता कई वर्षों तक दुबई में रहीं। लगभग 25 साल बाद वे भारत लौटीं और संन्यास ग्रहण कर लिया। उनका नाम पहले ड्रग्स केस में भी सामने आया था, जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।
ममता ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में तमिल फिल्म नन्नबरगल से की थी और 1992 में मेरा दिल तेरे लिए के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान शाहरुख खान और सलमान खान की सुपरहिट फिल्म करण अर्जुन से मिली थी।