गोरखपुर। भाजपा सांसद रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह धमकी सांसद के निजी सचिव के फोन पर दी गई थी, जिसके बाद रामगढ़ताल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने तकनीकी जांच और ट्रेसिंग के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई और उसे पंजाब से हिरासत में लिया।
जांच में सामने आया कि आरोपी का नाम अजय कुमार यादव है, जो पंजाब के लुधियाना जिले के फतेहगढ़ मोहल्ला बग्गा कला का रहने वाला है। वह कपड़े धोने का काम करता है और बिहार से उसका कोई संबंध नहीं है। पूछताछ के दौरान अजय ने स्वीकार किया कि उसने नशे की हालत में फोन किया था। गिरफ्तारी के बाद वह पुलिस से माफी मांगने लगा और भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कही।
सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने बताया कि आरोपी ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सांसद पर समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने का झूठा आरोप लगाया और गोली मारने की धमकी दी। जब सचिव ने विरोध किया, तो आरोपी भड़क उठा और लगातार अपशब्द कहने लगा। उसने यहां तक कहा कि “जब सांसद बिहार आएंगे, तो उन्हें जान से मार दूंगा।”
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने फोन पर भगवान श्रीराम और राम मंदिर के बारे में आपत्तिजनक बातें कही थीं। जांच में जब यह स्पष्ट हुआ कि वह बिहार का नहीं बल्कि पंजाब का निवासी है, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे भेजा जाएगा।