लखनऊ। रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने माल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूत करने, कमेटी गठन की प्रगति और सर्वसमाज में जनाधार बढ़ाने पर विशेष चर्चा हुई। इसके अलावा देश में चल रहे ताजा घटनाक्रम और उनके राजनीतिक-सामाजिक प्रभावों पर भी विचार किया गया।

इस अवसर पर मायावती ने सभी से बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने धार्मिक स्थलों और संतों, गुरुओं एवं महापुरुषों का अपमान कर सामाजिक और साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले मामलों पर चिंता जताई।

मायावती ने केंद्र सरकार को अमेरिका द्वारा लगाए गए ‘ट्रंप टैरिफ’ से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए सुधारवादी दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी। उनका कहना था कि यदि यह कदम नहीं उठाया गया तो दलितों की गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा संबंधी समस्याएं और गहरी होंगी, जिससे देश का मान-सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावित हो सकता है।

बैठक में पार्टी के संगठनात्मक कार्यों का भी जायजा लिया गया। जिला और बूथ स्तर पर कमेटियों के गठन अभियान में लगभग 80 फीसदी लक्ष्य प्राप्त होने पर संतोष व्यक्त किया गया। मायावती ने बचे हुए कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

सुप्रीमो ने यह भी कहा कि इस बार कांशीराम की पुण्यतिथि का कार्यक्रम ‘मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल’ में होगा, जिसमें वह स्वयं नेतृत्व करेंगी। इस दौरान आगे आने वाली राजनीतिक चुनौतियों से निपटने की रूपरेखा पर भी विचार किया जाएगा।