फतेहपुर में मकबरे को मंदिर होने का दावा किए जाने पर हुए बवाल को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार से मामले को गंभीरता से लेने और जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि किसी भी समुदाय को ऐसा कदम नहीं उठाने देना चाहिए जिससे सांप्रदायिक तनाव बढ़े और आपसी सद्भाव प्रभावित हो।

https://twitter.com/Mayawati/status/1955090809704894739

घटना का विवरण
सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष के आह्वान पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता फतेहपुर स्थित एक मकबरे पर पहुंचे। वहां उन्होंने बैरीकेड हटाकर करीब 20 मिनट तक कब्जा किया, मजार और कब्रों में तोड़फोड़ की, भगवा झंडा लगाया और नारेबाजी की। उनका दावा था कि यह स्थान ठाकुरद्वारा मंदिर है।

घटना की सूचना पर दूसरे समुदाय के लोग भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पथराव और झड़प हो गई। पुलिस ने मामले में 160 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।