उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा तथा पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य के काफिले की गाड़ी शुक्रवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गई। हादसे का कारण एक ट्रक का टायर फटना और नियंत्रण खो देना बताया गया है। इस घटना में मंत्री सहित किसी को चोट नहीं आई, हालांकि उनकी गाड़ी का बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ।
मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी आशीष सिंह ने नसीरपुर थाने में ट्रक चालक और एक्सप्रेस-वे अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रकरण में जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 24 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे की है, जब मंत्री बेबी रानी मौर्य हाथरस से लखनऊ की ओर जा रही थीं। उसी दौरान, नसीरपुर क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 56 के पास सड़क मरम्मत कार्य चल रहा था और यातायात डायवर्ट किया गया था। वहां रोशनी की कमी के कारण दृश्यता बेहद कम थी।
इसी दौरान, काफिले के आगे चल रहे एक ट्रक का अचानक टायर फट गया, जिससे ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर लहराने लगा। इसके चलते मंत्री के काफिले की गाड़ियां भी अनियंत्रित हो गईं और मंत्री की कार सड़क किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और मंत्री को सुरक्षित निकालकर आगे रवाना किया।
सीओ सिरसागंज अनिवेश सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में ट्रक चालक और सड़क मरम्मत कार्य से जुड़े ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है और जिम्मेदारी तय होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।