मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार ने गंगा बैराज पुल पर आवागमन शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को पुल का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को मरम्मत कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। यह पुल पिछले 12 दिनों से बंद है, जिससे बिजनौर, मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। पुल के रखरखाव में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हाल ही में दिल्ली से आई एनएचएआई की तीन सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ने पुल की तकनीकी जांच की थी। पुल बंद होने से दिल्ली, मेरठ और अन्य शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों को समय और धन दोनों की अतिरिक्त खपत झेलनी पड़ रही है।
मरीजों, विद्यार्थियों, व्यापारियों और किसानों के सामने भी गंभीर परेशानी खड़ी हो गई है, क्योंकि हजारों लोग प्रतिदिन इस पुल का इस्तेमाल करते हैं। निरीक्षण के दौरान मुजफ्फरनगर और बिजनौर के जिलाधिकारी सहित एनएचएआई, सिंचाई विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।