कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार दोपहर अकबरपुर थाने पर सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुँच गईं। उन्होंने थाना प्रभारी पर बिना जांच के गलत एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगाया और इंस्पेक्टर को हटाने की मांग करते हुए थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के प्रयासों के बावजूद वे टस से मस नहीं हुईं।

राज्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी डीजीपी को भी दी है। उन्होंने बताया कि बदलापुर क्षेत्र में उनकी विधायक निधि से बन रही सड़क के कार्य में स्थानीय सभासद द्वारा अभद्रता कर निर्माण रुकवाया गया, जिस पर ठेकेदार ने सरकारी कार्य में बाधा और रंगदारी के आरोप में सभासद के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

उनका आरोप है कि राजनीतिक दबाव में उनके समर्थकों शिवा पांडेय, अबरार, मोहम्मद यूसुफ, असलम और यासिर पर गलत ढंग से मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने इसे पूरी तरह से मनगढ़ंत और पक्षपातपूर्ण करार दिया।

राज्यमंत्री ने कहा कि जब तक झूठा केस वापस नहीं लिया जाता और थाना प्रभारी को हटाया नहीं जाता, तब तक वह धरना समाप्त नहीं करेंगी। वह शाम चार बजे तक थाने के बाहर धरने पर बैठी रहीं।