अदलहाट थाना क्षेत्र में वाराणसी-मिर्जापुर हाईवे पर रैपुरिया गांव के पास बृहस्पतिवार की शाम हुए भीषण सड़क हादसे में दो ट्रकों की टक्कर में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिरसी गहरवार गांव (देहात कोतवाली क्षेत्र) निवासी राहुल यादव (25) खाली ट्रक लेकर मिर्जापुर की ओर जा रहा था। शाम करीब साढ़े चार बजे अदलहाट थाना क्षेत्र के रैपुरिया गांव के सामने उसका ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा घुसा और सामने से आ रहे दाल लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चालक केबिन में फंस गए। मृतकों की पहचान राहुल यादव और दूसरे ट्रक के चालक शशिकांत यादव (45), निवासी चड़िचा, जिगना के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों चालकों के शवों को केबिन से बाहर निकाला। घायल खलासी को तत्काल इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों को सूचना दी गई।
ट्रक हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे नियंत्रित करने के लिए वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला गया। करीब सवा सात बजे क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाकर यातायात बहाल किया गया।
अदलहाट थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि हादसे में दोनों चालकों की मौत हुई है जबकि एक खलासी घायल है, जिसे इलाज के लिए रेफर किया गया है।