लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सपा नेता शिवपाल सिंह यादव को पत्र लिखकर सांसद डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी पर नाराज़गी जताई है। पत्र में उन्होंने एक मौलाना द्वारा की गई कथित अशोभनीय टिप्पणी को अत्यंत आपत्तिजनक बताया और इसे डिंपल यादव के सम्मान का सीधा अपमान करार दिया।
विधायक गुर्जर ने पत्र में लिखा कि सांसद डिंपल यादव हमेशा भारतीय परिधान और गरिमामय व्यवहार के साथ सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रही हैं। इसके बावजूद मौलाना की टिप्पणी के बाद कुछ लोगों द्वारा उसका समर्थन किया जाना और समाजवादी पार्टी की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई न किया जाना, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि यह मुद्दा लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भी चर्चा का विषय बना, जहां महिलाएं, छात्र और बुद्धिजीवी मौजूद थे। वहां यह भी कहा गया कि विवाह के समय अग्नि के समक्ष पत्नी की रक्षा का वचन लेने वाले अखिलेश यादव को इस टिप्पणी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए थी।
पत्र में विधायक ने यह भी लिखा कि आम लोगों के बीच यह धारणा बन रही है कि अगर अखिलेश यादव अपनी पत्नी के सम्मान की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं, तो राज्य की अन्य महिलाओं के सम्मान की रक्षा को लेकर उनसे उम्मीद कैसे की जा सकती है? उन्होंने आशंका जताई कि अगर सपा की सरकार बनी और अखिलेश मुख्यमंत्री बने, तो कट्टरपंथी तत्व महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराधों को अंजाम देने से नहीं हिचकेंगे और सपा नेतृत्व चुप्पी साधे रहेगा।
गुर्जर ने अंत में कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में राजनीति से ऊपर उठकर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशों का हवाला दिया, जिसमें इस तरह की अशोभनीय टिप्पणियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है।