रायबरेली के ऊंचाहार में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की मॉब लिंचिंग को लेकर राजनीतिक चर्चाएं जारी हैं। शनिवार को योगी सरकार के मंत्री राकेश सचान और असीम अरुण पीड़ित परिवार से मिलने नई बस्ती पहुंचे। उन्होंने हरिओम की पत्नी पिंकी और पिता गंगादीन को 6.92-6.92 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की और आगे भी हर संभव सहायता का भरोसा दिया। परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का आश्वासन भी दिया गया। इस दौरान ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद रहे।



मंत्रियों ने पिंकी और बेटी अनन्या से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया। बेटी अनन्या को सरकार की ओर से 2,500 रुपये प्रति माह का छात्रवृत्ति भी देने का ऐलान किया गया। परिजनों ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से वे संतुष्ट हैं।

मंत्री असीम अरुण ने कहा कि घटना के मामले में सरकार पूरी तरह सख्त है और त्वरित कार्रवाई कर रही है। अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने इस मामले को राजनीति से दूर रखने पर जोर दिया और कहा कि सरकार का मकसद सिर्फ न्याय सुनिश्चित करना है, न कि राजनीतिक लाभ उठाना।