प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के स्वरूप में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। दक्षिण और पश्चिमी हिस्सों में सक्रिय रही मानसूनी वर्षा अब उत्तर की ओर रुख कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी ट्रफ लाइन अब दक्षिण से खिसककर उत्तर की ओर पहुंच गई है, जिससे तराई के जिलों—बिजनौर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और आस-पास के क्षेत्रों में शुक्रवार से अगले दो दिन अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है।
हालांकि शुक्रवार को किसी भी जिले में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी नहीं दी गई है। गुरुवार को हमीरपुर में सर्वाधिक 110 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि फिरोजाबाद में 80 मिमी, शामली में 78.6 मिमी, मुजफ्फरनगर में 75.2 मिमी और झांसी में 68.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसूनी ट्रफ लाइन के उत्तर की ओर खिसकने से तराई क्षेत्रों में मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
अगस्त-सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि मानसून के दूसरे हिस्से यानी अगस्त और सितंबर में देशभर में औसत से अधिक बारिश हो सकती है। विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने गुरुवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अगस्त में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य बारिश के आसार हैं, हालांकि पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी क्षेत्रों में कुछ कमी हो सकती है।