मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में आयोजित मोनू खटीक की शोकसभा में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक शामिल हुए। उन्होंने मोनू की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यदि दोषियों को सज़ा नहीं मिली, तो समाज खुद न्याय दिलाने के लिए खड़ा होगा।

गौरतलब है कि बुढ़ाना के एक मोहल्ले में मोनू खटीक को चोर समझकर भीड़ ने पीट दिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।

इस बीच, राज्य सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि मोनू को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन निष्पक्ष जांच के साथ सख़्त कार्रवाई करेंगे। यह घटना पूरे समाज के लिए गहरी पीड़ा का विषय है।