लखनऊ। बीबीडी यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंच पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की प्रगति, कानून व्यवस्था और निवेश माहौल को लेकर अपनी बात रखी।
सीएम योगी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में समाधानमुखी सोच ही आगे बढ़ने का रास्ता दिखाती है। उन्होंने कहा, “अगर हम सिर्फ समस्याओं पर ध्यान लगाएंगे तो वहीं नजर आएंगी। प्रदेश ने चुनौतियों के बीच भी केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में तीसरा स्थान हासिल किया है। महामारी के कठिन दौर में भी भारत ने शिक्षा नीति जैसी ऐतिहासिक पहल की।”
समारोह में दो बैचों के कुल 5746 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
“2017 से पहले यूपी पहचान के संकट से जूझ रहा था”
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य में 2017 से पहले सुरक्षा और विकास दोनों पर प्रश्नचिह्न थे। उन्होंने कहा, “युवाओं में निराशा थी, बेटियां सुरक्षित नहीं थीं और व्यापारी भय में जीते थे। निवेशक राज्य से पलायन कर रहे थे। लोग मानते थे कि जीरो टॉलरेंस की बात केवल कागज़ पर है, लेकिन आज प्रदेश में हर त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जा रहा है।”
योगी ने दावा किया कि सख्त कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सुधारों का असर निवेश के रूप में साफ दिखा है। उन्होंने कहा, “जहां पहले पाँच साल में 50 हजार करोड़ का निवेश मिलना मुश्किल था, वहीं अब आठ वर्षों में 45 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रदेश में आया है।”