गोरखपुर। फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन शुक्ला को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को अभिनेता-नेता खेसारी लाल यादव का समर्थक बताया है। वह बिहार के आरा जिले के जवनिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन कर आरोपी ने न केवल अपशब्द कहे बल्कि धमकी दी कि रवि किशन एक जाति विशेष के खिलाफ बोलते हैं, इसलिए वह उन्हें गोली मार देगा। शिवम ने मामले की शिकायत रामगढ़ताल थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिवम द्विवेदी और सांसद प्रतिनिधि पवन दूबे ने शुक्रवार को एसएसपी राजकरन नय्यर से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले ने बातचीत के दौरान धर्म विशेष पर आपत्तिजनक बातें कहीं और भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव के हालिया विवादित बयान का समर्थन किया।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जिस मोबाइल नंबर से धमकी भरा कॉल आया था, उसे ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।