उत्तरप्रदेशमुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर: आज मिले 127 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 1075 By Dehat - September 12, 2020 मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आज मिले 127 केस में से 02 ट्रू नॉट, 100 रैपिड एंटीजन टेस्ट और 25 केस प्राइवेट लैब से पॉजिटिव मिले हैं। जबकि, आज 65 पुराने मरीज़ स्वस्थ भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में एक्टिव केस अब 1075 हो गए हैं। दैनिक देहात चैनल फॉलो करें